Labour Card Ke Fayde (लेबर/श्रमिक कार्ड क्या है )
|
लेबर कार्ड के फायदे -नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम लेबर कार्ड या श्रमिक कार्ड के फायदे (Labour Card Ke Fayde) के बारें में जानेंगे लेकिन उससे पहले थोड़ा सा जानेंगे कि आखिर लेबर कार्ड क्या है तो मैं आपको बता दूँ लेबर कार्ड, श्रम विभाग की ओर से मजदूरों के लिए बनाया जाने वाला एक पहचान कार्ड है। जिसमें पंजीकरण करने से श्रम विभाग और साथ ही राज्य सरकार को ये पता रहता है की हमारे राज्य में ऐसे कितने लोग है जो श्रमिक का काम करते हैं | जिससे कि मजदूरों को काफी सारी योजनाओं का लाभ देने में आसानी होती है | इस card के माध्यम से राज्य सरकार और श्रम विभाग की तरफ से मिलने वाली योजनाओं का लाभ मजदूरों को दिया जाएगा। |
श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है
|
- ऐसे व्यक्ति जो की भी प्रकार की दिहाड़ी या मजदूरी का कार्य करते हैं जैसे- मिटटी खुदाई का काम, राजमिस्त्री का काम, बढ़ई का काम, बालू पत्थर ढोने का काम, बढई, लौहार, नाई, कृषि मजदूर, सड़क बनाने वाले मजदूर, भवन निर्माण करने वाले, प्लम्बर, चुना बनाने वाले, कारपेन्टर, सीमेंट, मिट्टी का मिश्रण करने वाले मजदूर, बिजली का काम करने वाले मजदूर, ईंट भट्टों पर काम करने वाले, मनरेगा मजदूर (वानिकी और बागवानी को छोड़कर), राजमिस्त्री और उनके हेल्पर, पेंटर इत्यादि |
- आवेदक की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच में होना अनिवार्य है।
- आवेदक द्वारा निर्माण श्रमिक के रूप में साल भर में कम से कम 90 दिन कार्य किया हुआ हो
|
|
अगर आप ने लेबर कार्ड बनवाया है तो इसके अंतर्गत कई ऐसी योजनायें जिनमे आप आवेदन करके लाखों रुपये का फायदा ले सकते हैं, लेकिन लेबर कार्ड इन योजनाओं का फायदा लेने के लिए अपने लेबर कार्ड को प्रति वर्ष नवीनीकरण करना भी बहुत जरूरी है | आपको बता दें कि वैसे तो सभी राज्यों में मिलने वाले श्रमिक ( Labour ) कार्ड का लाभ अलग अलग होता ही है हम आपको यहां कुछ महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के नाम बता रहे हैं लेबर कार्ड से जुडी योजनांए निम्नवत हैं :-
- शिशु हित योजना
- दुर्घटना सहायता योजना
- गंभीर बीमारी में सहायता योजना
- औजार खरीदने की सहायता योजना
- मातृत्व हित लाभ योजना
- एंबुलेंस सहायता योजना
- पुत्री विवाह अनुदान योजना
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
- कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन योजना
- मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
- महात्मा गांधी पेंशन योजना
- चिकित्सा सुविधा योजना
- संत रविदास शिक्षा योजना
- आवाज सहायता योजना
- सौर ऊर्जा सहायता योजना
- निर्माण कामगार एवं विकलांग सहायता योजना
- शौचालय सहायता योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
- अंत्येष्टि एवं मृत्यु सहायता योजना
- बालिका आशीर्वाद योजना
- अक्षमता पेंशन योजना
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना
- मातृत्व एवं बालिका मदद योजना
- मरम्मत हेतु आवास सहायता योजना
|
लेबर कार्ड बनवाने में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं
|
- नियोजन प्रमाण पत्र/ स्वघोषणा प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड (यदि आपके पास हो तो)
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड (यदि आप सभी का नाम जुड़वाना चाहते हैं तब )
|
लेबर कार्ड बनवाने का एक और सबसे बड़ा फायदा
|
- यदि आपका लेबर कार्ड बना रहता है तो आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने की लिस्ट में शामिल कर लिया जाता है जिसके माध्यम से आप अपना आयुष्मान कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं | जिसके बनने के बाद आप किसी भी सरकारी या सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं |
- ध्यान दीजियेगा कि प्रत्येक राज्य में लेबर कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग अलग वेबसाइट है तो इसलिए आपको अपने राज्य की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा |
- अपने राज्य की वेबसाइट पर जाने के लिए गूगल में अपने राज्य का नाम लिखे उसके बाद BOCW लिख कर सर्च करा देंगे जिसके बाद में जो पहला लिंक मिलेगा वो आपके राज्य की लेबर कार्ड के वेबसाइट होगी जैसे :-
- UPBOCW
- MPBOCW
- UKBOCW
- BIHARBOCW
|
Important Link (महत्वपूर्ण लिंक)
|
आयुष्मान कार्ड कैसे बनाने के लिए क्लिक करें |
Click Here |
लेबर कार्ड के फायदे (वीडियो) |
Click Here |
आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें (वीडियो) |
Click Here |
लेबर कार्ड नवीनीकरण (वीडियो) |
Click Here
|
ऑफिसियल वेबसाइट |
Click Here
|