Navodaya Class 6 Admisstion Test Phase I Admit Card 2023

वैकेंसी का नाम : Navodaya Vidyalaya Samiti NVS Class 6 Admisstion Test Phase I Admit Card 2023
पोस्ट की तिथि : 24 अक्टूबर 2023
वैकेंसी के भरें में : नवोदय विद्यालय समिति ने नवोदय कक्षा 6 में एडमिशन हेतु फेज 1 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है | जिसकी प्रवेश परीक्षा 04 नवंबर को आयोजित की जाएगी | जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले है वे अपना प्रवेश पत्र नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपको नहीं पता है कि किन राज्यों की परीक्षा किस फेज में है तो इसकी जानकारी नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का जो फाइनल प्रॉस्पेक्टस जारी किया गया उसमे दिया गया है, उसे डाउनलोड करने के लिंक नीचे दिया गया है |

विभाग का नाम :- नवोदय विद्यालय समिति (NVS)

परीक्षा का नाम :- नवोदय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2023-24 

वेबसाइट लिंक :- WWW.ROJGARSANGAM.COM

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date) :-

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू : 19 जून 2023
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि : 10 अगस्त 2023
  • फॉर्म कम्पलीट करने की अंतिम तिथि : 10 अगस्त 2023
  • परीक्षा की तिथि (फेज 1 ) : 04 नवंबर 2023
  • प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि : परीक्षा से पूर्व 
  • परीक्षा की तिथि (फेज 2  ) : 20 जनवरी 2024
  • रिजल्ट जारी होने की तिथि  : जल्द सूचित किया जायेगा 

आवेदन शुल्क (Application Fee) :-

  • GN / OBC / EWS : Rs. 0/-
  • SC / ST / All Female : Rs. 0/-
  • किसी भी केटेगरी के कैंडिडेट का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगता केवल पंजीकरण करके फॉर्म को अप्लाई कर देना है |

आयु सीमा (Age Limit) Navodaya Class 6 Admission 2024

  • उम्मीदवार का जन्म 01.05.2012 से 30.04.2014 के बीच होना चाहिए |
  • अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

  • अभ्यर्थी उस जिले का निवासी होना चाहिए जहां नवोदय विद्यालय खुला है।
  • अभ्यर्थी कक्षा 5वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो या इस बार देने वाला हो |
  • मानदंड के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

वैकेंसी की जानकारी (Vacancy Details) :

निकली गयी भरी की कुल पदों की संख्या :- NA पद 

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का फॉर्म भरने हेतु जरूरी दस्तावेज

  • उम्मीदवार का पासपोर्ट आकार का फोटो- (आकार 10Kb से 100Kb के बीच)
  • उम्मीदवार का हस्ताक्षर- (आकार 10Kb से 100Kb के बीच)
  • माता-पिता के हस्ताक्षर- (आकार 10Kb से 100Kb के बीच)
  • माता-पिता और उम्मीदवारों द्वारा हस्ताक्षरित नवोदय प्रमाणपत्र फॉर्म- (आकार 50Kb से 300Kb के बीच)

फॉर्म कैसे भरें (Navodaya Class 6 Admission 2023)

  • सभी कैंडिडेट्स फॉर्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़े |
  • इस वेकन्सी के लिए 19 जून 2023 से 10 अगस्त 2023 के बीच आवेदन कर पाएंगे |
  • फॉर्म भरने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक् करें और मांगी गई बेसिक डिटेल्स को भरें |
  • जिसके बाद अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करें जैसे- फोटो, हस्ताक्षर और अन्य मांगे गए दस्तावेज |
  • फिर भरे गए फॉर्म का preview चेक करें, अगर कोई त्रुटि हो तो उसमें संशोधन करें
  • उसके बाद यदि आवेदन शुल्क लागू हो तब उसे जमा करें, और फॉर्म फाइनल सबमिट कर दें |
  • फॉर्म फाइनल सबमिट करने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए उसका प्रिंट आउट जरूर निकाले |

सभी कैंडिडेट्स फॉर्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर चेक करें 

 

 

 

 

महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)

प्रवेश पत्र (फेज 1) डाउनलोड करने के लिए  यहाँ क्लिक करें
फॉर्म भरने के लिए  यहाँ क्लिक करें 
स्टडी सर्टिफिकेट फॉर्म डाउनलोड करने के लिए  यहाँ क्लिक करें 
ऑफिसियल नोटिफिकेशन  डाउनलोड करें 
ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ क्लिक करें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top