UP Scholarship 2023 : UP Scholarship Online Form 2023 यूपी स्कालरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2023

वैकेंसी का नाम : UP Scholarship 2023 : UP Scholarship Online Form 2023 यूपी स्कालरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2023
पोस्ट की तिथि : 22 अक्टूबर 2023
वैकेंसी के भरें में : उत्तर प्रदेश यूपी छात्रवृत्ति का ऑनलाइन फॉर्म शुरू हो चुका है | यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जाती है जिससे की छात्रों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आये | ऐसे छात्र जो 9th, 10th या 11th, 12th या किसी भी प्रकार की उच्च शिक्षा जैसे BA, BSC BCOM, MA , MCOM, MSC, ITI DIPLOM इत्यादि की पढ़ाई कर रहें है इस योजना के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरकर इसका लाभ उठा सकते हैं | फॉर्म भरने से पूर्व नीचे दी गई जानकारी को जरूर पढ़े |

योजना का नाम :- यूपी स्कालरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2023 

फॉर्म का नाम :- UP Scholarship Online Form 2023

वेबसाइट लिंक :- WWW.ROJGARSANGAM.COM

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date) :-

  • आवेदन प्रारंभ : 16 सितंबर 2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 नवंबर 2023
  • पूरा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि : 13 नवंबर 2023
  • स्कूल /कॉलेज  में हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि : 20 नवंबर 2023
  • संशोधन की अंतिम तिथि : 15 दिसंबर 2023
  • छात्रवृत्ति बैंक खाते में भेजें जाने की तिथि : 29 फरवरी 2024

यूपी स्कालरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2023 के लिए योग्यता

  • छात्र उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए | (यूपी स्कालरशिप के लिए)
  • वर्तमान समय में किसी स्कूल, कॉलेज या किसी भी संस्थान में रजिस्ट्रेशन कराना होगा |
  • प्री मैट्रिक यानि की कक्षा 09th  या 10th के छात्र फॉर्म भर सकते हैं |
  • पोस्ट मैट्रिक यानि की में कक्षा 11th या 12th के छात्र फॉर्म भर सकते हैं |
  • दशमोत्तार छात्रवृति के लिए  कक्षा 09, 10, 11, 12 के कोई भी छात्र फॉर्म भर सकते हैं।

UP Scholarship 2023 Documents 

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी)
  • पिछले वर्ष का अंकपत्र
  • आधार कार्ड लिंक के साथ बैंक खाता
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • शुल्क रसीद (जो स्कूल से प्राप्त हुई हो)

UP Scholarship Online Form 2023 (Renewal Candidates)

  • जिन छात्रों ने पी स्कालरशिप ऑनलाइन फॉर्म का पिछले वर्ष आवेदन किया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें नया पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है | उन्हें सिर्फ अपने पुराने पंजीकरण नंबर को डालकर ही नवीनीकरण करना होगा |
  • ऐसे छात्रों को जाति या आय प्रमाण पत्र दोबारा से बनवाने की भी आवश्यकता नहीं है |

फॉर्म कैसे भरें (UP Scholarship Online Form 2023)

  • सभी कैंडिडेट्स फॉर्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़े |
  • इस वेकन्सी के लिए 16 सितंबर 2023 से 10 नवंबर 2023 के बीच आवेदन कर पाएंगे |
  • फॉर्म भरने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक् करें और मांगी गई बेसिक डिटेल्स को भरें |
  • जिसके बाद अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करें जैसे- फोटो, हस्ताक्षर और अन्य मांगे गए दस्तावेज |
  • फिर भरे गए फॉर्म का preview चेक करें, अगर कोई त्रुटि हो तो उसमें संशोधन करें
  • उसके बाद यदि आवेदन शुल्क लागू हो तब उसे जमा करें, और फॉर्म फाइनल सबमिट कर दें |
  • फॉर्म फाइनल सबमिट करने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए उसका प्रिंट आउट जरूर निकाले |
 

 

 

 

सभी कैंडिडेट्स फॉर्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर चेक करें 

ऑनलाइन आवेदन करें (पंजीकरण) यहाँ क्लिक करें 
(प्री मैट्रिक) फॉर्म पूरा करने के लिए लॉगिन करें Fresh | Renewal
(इंटरमीडिएट) फॉर्म पूरा करने के लिए लॉगिन करें (शीघ्र सक्रिय सत्र 2023-24) Fresh | Renewal
(इंटर के अलावा पोस्टमैट्रिक) फॉर्म पूरा करने के लिए लॉगिन करें (शीघ्र सक्रिय सत्र 2023-24) Fresh | Renewal
(पोस्टमैट्रिक अन्य राज्य) फॉर्म पूरा करने के लिए लॉगिन करें (शीघ्र सक्रिय सत्र 2023-24) Fresh | Renewal
प्री मैट्रिक संशोधित अधिसूचना डाउनलोड करें 
प्री मैट्रिक अधिसूचना यहाँ क्लिक करें 
आधिकारिक वेबसाइट
यहाँ क्लिक करें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top